पत्नी को तीन तलाक देने पर मुकदमा

काशीपुर। दहेज में प्लॉट नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे जिदा जलाने का प्रयास किया। यहीं नहीं दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन तलाक दे दिया। पीडि़ता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला हजरत नगर, अल्लीखां निवासी अमरीन परवीन ने महिला हेल्प लाइन में तहरीर देकर कहा कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2015 को मोहल्ले के ही निवासी हबीब पुत्र हफीज के साथ हुई थी। उसके एक तीन साल का एक बेटा है और वह अब पांच माह की गर्भवती है। कहा कि शादी में उसके मायके वालों ने हैसियत के मुताबिक दान-दहेज भी दिया था। शदी के बाद ससुराली कम दहेज की मांग कर उसके साथ मारपीट कर मानसिक व शारारिक उत्पीडऩ करने लगे। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में 100 गज का प्लाट की मांग कर रहे हैं। विवाहिता ने बताया कि बीती 3 नवंबर को रात लगभग साढ़े बारह बजे उसके पति व अन्य ससुराल वालों ने 100 गज प्लाट की मांग को दोहराते हुए उसके साथ मारपीट की। साथ ही उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। इसके बाद सास आमना, ननद आसिमा व मेहरीन तथा जेठ नफीस ने उसके पति से कहा कि इसको तीन तलाक देकर मामला खत्म कर दे। तब उसके पति ने षड्यंत्र के तहत अपनी मां, बहन व भाई के उकसाने में उसे तीन तलाक दे दिया। विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 498 (ए) व तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version