पति समेत चार पर दहेज हत्या का केस दर्ज

काशीपुर। ग्राम बरहैनी में फांसी लगाकर विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है। 24 मार्च को बरहैनी निवासी नीतू ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मामले में मृतका के भाई भोला ने नीतू के पति सोनू ,सास रन्नो देवी, देवर राहुल व कृष्णा के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी थी। तहरीर के बाद पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। भोला ने बताया कि ससुरालियों द्वारा उसकी बहन को एक मोटरसाइकिल व एक लाख रुपए के लिये परेशान किया जा रहा था। इंकार करने पर उसको प्रताड़ित भी किया जाता था। वहीं सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतका के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।