पति समेत छह लोगों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
विकासनगर(आरएनएस)। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति समेत ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न और गाली गलौज की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। गुरुद्वारा गली निवासी हिना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व मसरूर अली पुत्र जिंदा हसन निवासी शेरपुर खान बिहारीगढ़ सहारनपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति मसरूर अली, बानो पत्नी रमजानी, गयूर पुत्र जिंदा हसन, जीनत पत्नी गयूर, अनस पुत्र जिंदा हसन और सना पत्नी अनस निवासीगण बिहारीगढ़ सहारनपुर दहेज के लिए उसके साथ मारपीट और गाली गलौज करते रहे। आरोपियों ने दहेज न लाने पर उसे ससुराल से निकाल दिया है। एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।