पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। विवाहिता के गंगनहर में गिरने के मामले में पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। उपनिरीक्षक आनंद मेहरा को मामले की जांच सौंपी है। गंगनहर कोतवाली को बेलकी मसाई थाना भगवानपुर निवासी मदनपाल ने तहरीर देकर बताया कि पुत्री प्रिया उर्फ पुष्पा का विवाह करीब पंद्रह वर्ष पूर्व सोनू पुत्र कंवरपाल निवासी गांव महमूदपुर थाना देवबंद चौकी खेड़ा मुगल जिला सहारनपुर के साथ किया था। विवाह के बाद पुत्री के दो बच्चे हुए थे। आरोप है कि विवाह के बाद दामाद ने पुत्री का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आए दिन पुत्री के साथ मारपीट की जाने लगी। आरोप है कि दामाद की गलत हरकतों का पुत्री विरोध करने लगी थी। जिसके बाद 29 अप्रैल को शाम शात बजे के आसपास दामाद पुत्री को घूमाने के बहाने रुड़की लेकर पहुंचा था। जहां रुड़की के नीले पुल के पास पुत्री को गंगनहर में संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई थी। शोर शराबा होने पर काफी भीड़भाड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई थी। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पति सोनू पुत्र कंवरपाल, सास मांगी पत्नी कंवरपाल, अक्षय पुत्र कंवरपाल निवासी महमूदपुर देवबंद जिला सहारनपुर, नीटू पुत्र हर ज्ञान निवासी ढील माजरा थाना भगवानपुर और सुमन निवासी सढौली बेहद जिला सहारनपुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version