पति, सास और देवर सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। जमनपुर की महिला ने पति, सास और देवर सहित पांच लोगों पर मारपीट, दहेज उत्पीड़न, गाली गलौज का आरोप लगाया है। महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पति पर तीन तलाक देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रुखसार पुत्री जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नूरपुर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि उसकी शादि जुबेर पुत्र वाजिद निवासी नैनीताल से वर्ष 2014 में हुई थी। शादी के बाद से पति जुबेर, सास मेमुना, देवर वसीम, बहनोई उस्मान, ननद समां और ताऊ हाजी साबिर निवासी नैनीताल पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष ने महिला का शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़न कर उसके साथ लगातार मारपीट की। पति जुबेर उसे अपने साथ जमनपुर सेलकुई लाया। आरोप है कि जहां पति जुबेर ने उसे तीन तलाक देकर मारपीट की। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया की आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम और जुबेर सहित सभी के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न आदि विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी का समाधान किया जाएगा।


Exit mobile version