पति पर दूसरी शादी रचाने और मारपीट करने का आरोप

काशीपुर(आरएनएस)। एक महिला ने अपने पति पर दूसरा विवाह रचाने और मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाते हुए आईटीआई थाने में घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में गांव बांसखेडा कला निवासी कमलेश ने कहा है कि उसका विवाह 02 जुलाई 2023 को गांव के ही विजेंद्र चौहान पुत्र स्व. लक्खू चौहान से हुआ था। पति के मारपीट करने पर उसका गर्भपात हो गया। आरोप है कि उसके पति ने एक और महिला से शादी की है। पति ने उस महिला के नाम अपनी प्रॉपर्टी भी कर दी है। 21 अगस्त 2023 को उसकी दूसरी शादी का खुलासा हुआ। दूसरी पत्नी से उसका पांच माह का पुत्र है। उसने पति के खिलाफ महिला हेल्प लाइन में शिकायत की, जहां दोनो पक्षों के मध्य 20 दिसंबर 2023 को फैसला हो गया, लेकिन एक दो दिन बाद ही पति और ससुराल वालों ने उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।