पति पर दूसरी शादी करने का आरोप

रुद्रपुर। पत्नी ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ अन्य युवती से शादी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर के निकटवर्ती गांव निवासी एक महिला रविवार को थाने पहुंची और उसने पति के खिलाफ तहरीर दी। बताया कि उसकी तीन साल पहले नगर निवासी एक युवक से शादी हुई थी। आरोप है कि पति एक अन्य युवती के प्यार में पड़कर उसके साथ मारपीट करता रहता था। इस कारण उसका गर्भपात भी हो गया था। बताया कि उसका पति अन्य युवती को अपने साथ लेकर आ गया है और अपनी मां के घर रह रहा है। उसने कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।


Exit mobile version