पति पर अप्राकृतिक संबंध बनाकर गर्भपात कराने का आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)।  एक महिला ने पति पर अप्राकृतिक संबध बनाने और गर्भपात कराने का आरोप लगाकर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक महिला ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी पहचान वर्ष 2020 में नौमान पुत्र उस्मान निवासी हजरत विलाल मस्जिद के पास लण्ढौरा, मंगलौर से हुई थी। बताया कि तब नौमान ने शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बकायदा जेवरात बनाने के लिए रकम भी ली लेकिन जेवरात नहीं बनवाए। आरोप है कि शादी की बात पर टालमटोल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि महिला की शिकायत पर पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!