पति पर तीन तलाक का मुकदमा

रुड़की। पुलिस ने महिला के पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।एक महिला ने मायके वालों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह धनपुरा गांव निवासी जावेद के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि जेठ प्रवेज ने दुराचार का प्रयास किया। आरोप है कि पति ने अप्राकृतिक संबंध बनाए और बाद में तीन तलाक कह दिया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जेठ प्रवेज पर दुराचार के प्रयास, पति जावेद के खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण, तीन तलाक तथा सास मुनीरा, ससुर मेहरबान, मोहसीन निवासी धनपुरा थाना पथरी पर मारपीट, दहेत उत्पीड़न की धाराओं में मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version