पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर जख्मी किया, केस दर्ज

ऋषिकेश। हरिपुरकला में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। जख्मी हालत में महिला को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। धरपकड़ को पुलिस प्रयास में जुटी है। रायवाला पुलिस के मुताबिक मूलरूप से यमकेश्वर ब्लॉक की भादसी गांव निवासी भगवती देवी ने बताया कि वह किराए पर रहती हैं। पति वीरेंद्र सिंह भंडारी विदेश में एक होटल में काम करते हैं। वह घर आए, तो सास-ससुर भी यहां पहुंचे थे। आरोप है कि रविवार को पति ने किचन में ककड़ी खाने के लिए जाने की बात कही। इसके बाद वह हाथ में चाकू लेकर लौटे और चाकू से कई वार कर जख्मी कर दिया। सास-ससुर ने किसी तरह से छुड़ाया। महिला केा आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से घायल अवस्था में हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भिजवाया। पीड़ित महिला ने शिकायत देकर पुलिस से खुद की और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पुत्र बलबीर सिंह भंडारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version