पति की संदिग्ध मौत के मामले में पत्नी और उसके परिचित पर हत्या का केस दर्ज

देहरादून। पति की संदिग्ध मौत के मामले में उसकी पत्नी और परिचित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। घटना बीते जुलाई महीने की है। मृतक के भाई ने बिजनौर स्थित कोर्ट में अपील की। न्यायालय के आदेश पर जिला बिजनौर पुलिस ने केस दर्ज किया। जिसे जांच के लिए दून ट्रांसफर कर दिया गया। यहां रायपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि अकबराबाद जिला बिजनौर निवासी जावेद अपनी पत्नी के साथ भगत सिंह कॉलोनी में रहता था। उसकी सात जुलाई को संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। पत्नी ने परिजनों को बुलाया। मृतक का शव यहां उसके पैतृक गांव ले जाया गया। वहां भी बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद मृतक के भाई जाकिर पुत्र मुजाहिर निवासी अकबराबाद थाना कीरतपुर, जिला बिजनौर ने आरोप लगाया कि जावेद की हत्या उसकी पत्नी नादरा निवासी शेमखमान, कोतवाली देहात, जिला बिजनौर और उसके परिचित सावेज पुत्र मुजाहिर निवासी अकबराबाद ने की। इसे लेकर उन्होंने जिला बिजनौर स्थित न्यायालय में अपील की। न्यायालय के आदेश पर जिला बिजनौर पुलिस ने केस दर्ज किया। घटनास्थल भगत सिंह कॉलोनी, दून का होने के चलते केस को जांच के लिए यहां ट्रांसफर कर दिया गया। केस में रायपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।