भाजपा नगर मंडल अल्मोड़ा ने मनाया “होली मिलन” कार्यक्रम

अल्मोड़ा। 27-03-21

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अल्मोड़ा के तत्वाधान में आज अल्मोड़ा बाजार में होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी समेत पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा अल्मोड़ा बाजार में लोगों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा ने कहा की वर्तमान समय में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है ऐसे समय में हमें कोरोना नियमों का पालन करते हुए होली के पवित्र त्यौहार को मनाना चाहिए। विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा की अल्मोड़ा की होली की अपनी सांस्कृतिक पहचान रही है हम सबको इस को बचाने का प्रयास करना चाहिए और आपस में सौहार्द पूर्ण वातावरण स्थापित कर त्यौहार मनाना चाहिए। जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने सभी से शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि इस पवित्र त्यौहार को हमें प्रेम पूर्वक मनाना चाहिए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा की होली हमारा सांस्कृतिक उत्सव है हमें इसकी गरिमा व महत्व को संजो कर रखना चाहिए। इस अवसर पर सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित, लटवाल युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी, अजय वर्मा, किरन पंत, विनीत बिष्ट, मनोज जोशी, संजय साह रिक्खु, सुनील जोशी, तुषार कांत साह, शैलेंद्र साह, विद्या बिष्ट, मीना भैसोड़ा, गीता जोशी, लकी वर्मा, प्रेमा बिष्ट, पंकज जोशी, धर्मवीर आर्य, अर्जुन बिष्ट, श्याम सिंह रावत, बी डी पांडे, रमेश लाल, करन टम्टा, पीयूष कुमार, विजय तिवारी, सलमान अंसारी, सुरेश भट्ट, कमलेश नेगी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version