पति की हत्या करवाने वाली शिक्षिका पत्नी की सेवाएं समाप्त

पौड़ी। देहरादून में शिक्षक पति की हत्या करवाने के आरोप में निलंबित चल रही शिक्षिका की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने इसके आदेश जारी किए हैं।

16 जून 2018 को देहरादून के रायपुर थानाक्षेत्र के रिंग रोड किसान भवन के पास कार में शिक्षक किशोर चौहान का शव मिला था। पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ था कि शिक्षक की हत्या गला घोंटकर की गई थी। 17 जून को किशोर चौहान के भाई की शिकायत पर रायपुर थाने में शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था। 28 जून को किशोर चौहान की पत्नी स्नेहलता चौहान और उसके प्रेमी सिपाही अमित पार्ले को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि टिहरी जिले के राइंका सिवांलीधार में तैनात शिक्षिका स्नेहलता चौहान पर अपने शिक्षक पति की हत्या करवाने का आरोप है और वह देहरादून की जेल में सजा भुगत रही है। कहा कि आरोपी शिक्षिका 2018 से निलंबित चल रही है। कहा कि शिक्षिका द्वारा अपने शिक्षक पति की हत्या करवाना एक गंभीर किस्म का अपराध है। कोर्ट द्वारा शिक्षिका स्नेहलता चौहान को अपने शिक्षक पति किशोर चौहान की हत्या करवाने के आरोप में दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। नियमानुसार उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।


Exit mobile version