सौरभ तो ब्लाइंड लव करता था, हमारी बेटी ही बदतमीज थी, मुस्कान के माता-पिता ने मांगी फांसी

मेरठ। यूपी के मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव के टुकड़े करने वाली विवाहिता की करतूतें सुनकर उसके मायके वाले भी हैरान हैं। विवाहिता की मां और पिता अब मीडिया के सामने आए और अपनी बेटी के कई कारनामों का खुलासा किया है। कहा कि दामाद सौरभ तो मुस्कान को ब्लाइंड लव करता था। हमारी बेटी ही बदतमीज थी। पुलिस की गिरफ्त में आ चुकी अपनी बेटी के लिए माता-पिता दोनों ने फांसी की मांग भी की। दोनों ने कहा कि उस लड़की को जीने का हक नहीं है।
गौरतलब है कि मेरठ के इंदिरानगर निवासी सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल ने मिलकर कुछ दिनों पहले हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर प्लास्टिक के ड्रम में भरने के बाद सीमेंट का घोल डाल दिया था। जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने के लिए शिमला भी चली गई थी। वहां से लौटने पर जब परिजनों ने सौरभ के बारे में पूछताछ की तो मंगलवार को जघन्य हत्याकांड का खुलासा हुआ।
अब मुस्कान का ससुराल ही नहीं उसका मायका यहां तक कि मां और पिता भी उसके खिलाफ खड़े हो गए हैं। मां ने अपनी बेटी की करतूतों का खुलासा एनडी टीवी से बातचीत में किया है। उन्होंने अपने दामाद सौरभ की खूब तारीफ भी की। मां ने कहा कि सुभि (मुस्कान का घर का नाम) की कभी अपने ससुराल में भी नहीं बनी। उसने सौरभ को पता नहीं क्या पट्टी पढ़ा रखी थी कि वह उसकी हर बात में आ जाता था। सौरभ ने करोड़ों की दौलत छोड़कर सुभि के लिए ही अलग रहने का फैसला किया। सौरभ तो इतना ज्यादा प्यार करता था कि उसने अपने मां-बाप सभी को दांव पर लगाकर छोड़ दिया था। मुस्कान की मां-पिता दोनों ने कहा कि इस लड़की ने तो जीने का अधिकार खो दिया है। उसे तत्काल फांसी हो जानी चाहिए।
मां ने बताया कि सौरभ जब लंदन जा रहा था तो हमने उससे कहा था कि सुभि को हमारे यहां छोड़कर जाओ। लेकिन हमारी लड़की ही हमारे पास नहीं रहना चाहती थी। वह जानती थी कि यहां पैरेंट रोक टोक करेंगे। सौरभ तो ब्लाइंड लव के कारण उसका हमेश सपोर्ट करता था। सौरभ ने भी कोई जिद नहीं कि और वह हमारे पास यहां रहने के लिए नहीं आई। अपनी बेटी की करतूतों के बारे में बताते हुए मां ने कहा कि 12-12 कभी एक बजे तक सो कर उठती थी। जब सौरभ लंदन में था तो हमने देखा कि सुभि काफी दुबली हो गई है। हमें लगा कि सौरभ की याद में पतली हो रही है। लेकिन हमें क्या पता था कि उसका प्रेमी साहिल उसे नशा दे रहा है।
ड्रम में सील था हत्या का राज, पत्नी और प्रेमी ने रची थी साजिश