ड्रम में सील था हत्या का राज, पत्नी और प्रेमी ने रची थी साजिश

मेरठ। शहर में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाली जानकारी दी है। सौरभ का शव एक ड्रम में बरामद हुआ, जिसे टुकड़ों में काटकर सीमेंट से सील कर दिया गया था। इस जघन्य अपराध की साजिश उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने रची थी।

पुलिस के अनुसार, 4 मार्च की रात मुस्कान ने सौरभ के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। बेहोश होने के बाद साहिल ने उसका गला दबा दिया और मुस्कान ने चाकू से वार किया। शव के 15 टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में छुपाया गया और ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया, ताकि बदबू न फैले।

हत्या के बाद दोनों आरोपी शिमला और कसोल घूमने चले गए। लौटने के बाद उन्होंने झूठ फैलाया कि सौरभ विदेश चला गया है। जब सौरभ की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, तो पुलिस ने मुस्कान और साहिल से पूछताछ की, जहां उन्होंने सच उगल दिया।

सौरभ और मुस्कान ने 2016 में प्रेम विवाह किया था और 2019 में उनकी एक बेटी हुई। सौरभ मर्चेंट नेवी छोड़कर परिवार के साथ रहना चाहता था, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वह 2023 में लंदन चला गया। इधर, मुस्कान का साहिल से प्रेम संबंध बन गया।

24 फरवरी को बेटी का जन्मदिन मनाने भारत लौटे सौरभ और मुस्कान के बीच तनाव बढ़ गया। 25 फरवरी को भी हत्या की कोशिश की गई थी, लेकिन असफल रहे। पुलिस ने ड्रम को बरामद कर लिया और ड्रिल मशीन से सीमेंट तोड़कर शव के अवशेष निकाले। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर हत्या, साजिश व सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version