पति का खून से सना शव छत पर और पत्नी घर में फंदे पर लटकी, दंपति की संदेहास्पद मौत
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के एक घर में पति का खून से लथपथ शव छत पर और पत्नी का शव फंदे से लटका मिला है। पुलिस प्रारंभिक जांच के आधार पर मान रही है कि अज्ञात कारणों से महिला ने सोते हुए अपने पति की धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर हत्या करने और खुद भी फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली होगी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मामले की जानकारी ली जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारे वाली गली में 33 वर्षीय सुनील दिवाकर का खून से लथपथ शव छत पर और उसकी पत्नी 28 वर्षीय गीता दिवाकर का शव निचले तल में फंदे पर लटका हुआ मिला।
पुलिस का मानना है कि मंगलवार की रात किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हुआ होगा। जिसके बाद गीता ने छत पर सोये अपने पति की किसी धारदार हथियार से हत्या की होगी और फिर खुद भी नीचे कमरे में आकर फंदे से लटक गई होगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मामले में अभी पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र मे सनसनी का माहौल है।