13/06/2024
पथरी में हुए खूनी संघर्ष में पांच के खिलाफ केस दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। बुक्कनपुर गांव में युवक-युवती के प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष में प्रधान पक्ष की ओर से गुरुवार को पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दूसरे पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नही मिली है। पुलिस के मुताबिक बुक्कनपुर के प्रधान का भाई संजीत कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दूसरे पक्ष के सुदेश, अंकुश, बबलू, ललित, मुन्ना आदि लोगों ने एक राय होकर प्रधान के घर पर आकर मारपीट कर कई राउंड फायरिंग की। इसमें प्रधान सुशील कुमार सहित कई लोग घायल हो गए। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। आरोप है कि पुलिस के मौके पर पहुंचने से आरोपी फरार हो गए।