पटेलनगर में बस्तियों को बचाने के लिए किया प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)।   बस्ती बचाओ आंदोलन के तहत विभिन्न जन संगठनों ने पेटलनगर में लालपुल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड सड़क की योजना को निरस्त करने और बस्तियों में रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने की मांग की है। इसके लिए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को जन संगठनों से जुड़े लोग लालपुल पर एकत्र हुए। यहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार रिस्पना-बिंदाल नदी के ऊपर एलिवेटेड सड़क की योजना पर काम कर रही है, जो कि उचित नहीं है, इससे बस्तियों को खतरा होगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए इस योजना को निरस्त कर बस्ती के लोगों के साथ मालिकाना हक देने का जो वायदा किया है, उसे पूरा करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बस्तियों को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया जाता है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर अनन्त आकाश, राजेन्द्र पुरोहित, मोहम्मद अल्ताफ, इन्दु नौडियाल, लेखराज, नुरैशा अंसारी, अदनान, बिंदा मिश्रा, किरण, सोनू, हरीश‌, शबनम, इन्दु, माला, तमरेज, सालेहा, ममता, हसीन, अंसारी, हामिद अंसारी, साजिद अंसारी, अल्ताफ अहमद, फिरदौस, यूसुफ, सैफी, सादिया, मीनादेवी, इंतजार अली आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version