पटाखों की दुकानों के लिए होगी लॉटरी

बागेश्वर। दीपावली के लिए आतिशबाजी की दुकानें सरयू घाट पर लगाई जाएंगी। व्यापारी 19 ‌अक्तूबर तक एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। गुरुवार को एसडीएम हर‌गिरी की अध्यक्षता में व्यापार मंडल, पुलिस, फायर सर्विस और नगरपालिका की बैठक हुई। एसडीएम गिरी ने कहा कि दीपावली के लिए व्यापारी पिछले साल की तरह इस बार भी सरयू नदी किनारे बने घाट में दुकानें लगाएंगे। व्यापारियों को आवेदन में सुविधा देने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम किया गया है। एसडीएम कार्यालय से ही अन्य विभागों में अनुमति के लिए आवेदन भेजे जाएंगे। 20 अक्तूबर को आवेदन नगर‌पालिका को भेजे जाएंगे। जिनके आधार पर नगरपालिका की ओर से दुकानों का चिह्नीकरण किया जाएगा। तय की गई दुकानों का आवंटन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा। अगर किसी आवेदनकर्ता के पहले से दुकान के लिए जगह घेरने की बात सामने आई तो उसका आवेदन ही कैंसिल कर दिया जाएगा। बैठक में सीओ शिवराज सिंह राणा, फायर सर्विस अधिकारी गणेश चंद्र, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, जिला महामंत्री अनिल कार्की, नगर महामंत्री पुष्कर किरमोलिया, उपाध्यक्ष हेम जोशी, जगदीश कार्की आदि मौजूद रहे।