पासपोर्ट इंडिया से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइटों को लेकर विदेश मंत्रालय ने किया अलर्ट जारी

देहरादून। पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट से मिलते-जुलते डोमेन आईडी के नाम वाली वेबसाइटों से पासपोर्ट आवेदकों से धोखाधड़ी की जा रही है। इस तरह की लगातार शिकायतें मिलने के बाद विदेश मंत्रालय ने सभी क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों को अलर्ट जारी किया है। साथ ही आवेदकों को भी अधिकृत वेबसाइट से ही आवेदन करने की सलाह दी है, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके। साइबर ठगों ने पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट से मिलते जुलते डोमेन पर वेबसाइट बना रखी हैं। गूगल में सर्च करने पर यह स्क्रीन पर आ जाते हैं। कई लोग इनके झांसे में आकर इन वेबसाइट पर आवेदन कर रहे हैं। वह इन वेबसाइट पर अपना विवरण दर्ज कर ऑनलाइन फीस जमा कर ठगी का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी दीपक जोशी ने बताया कि पासपोर्ट के लिए आवेदन और अन्य जरूरी जानकारी हासिल करने के लिए www.passportindia.gov.in वेबसाइट विदेश मंत्रालय की अधिकृत वेबसाइट है। इसी पर सभी तरह के आवेदन और जरूरी जानकारी हासिल करें। इसके अलावा मोबाइल ऐप से भी आवेदन कर सकते हैं।

अधिकृत वेबसाइट में है फीस कैलक्यूलेटर:-दीपक जोशी ने बताया कि पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट में फीस को लेकर भी सारी जानकारी दी गई है। उसमें लॉग इन करने और आवेदन करने पर उम्र के हिसाब से फीस की भी कैटेगरी दर्शा दी जाती है। इसलिए किसी अन्य वेबसाइट के झांसे में न आकर पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट पर ही आवेदन और अपॉइंटमेंट लेकर पासपोर्ट सेवा केंद्र पहुंचे।
कोई समस्या हो तो करें क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से संपर्क:-दीपक जोशी ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय विदेश मंत्रालय के निर्देश पर पारदर्शी तरीके से कार्य कर रहा है। किसी भी पासपोर्ट आवेदक को अगर कोई भी दिक्कत या समस्या आती है तो एमकेपी रोड, देहरादून स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में आकर और ऑनलाइन पासपोर्ट इंडिया की अधिकृत वेबसाइट पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर संबंधित अधिकारी से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते हैं। जिनका समुचित तरीके से निराकरण किया जाएगा। 
ये हैं मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइट

www.indiapassport.org
www.online-passportindia.com
www.passportindiaportal.in
www.passport-india.in
www.passport-seva.in
www.passportapplypassport.org

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version