पशुओं का उपचार करने वाले झोलाछापों के खिलाफ होगी कार्रवाई
देहरादून(आरएनएस)। पशुओं के उपचार की विधिवत डिग्री और प्रशिक्षण न होने के बावजूद उपचार कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अप्रशिक्षित लोगों द्वारा पशुओं की चिकित्सा रोकने के लिए राज्य पशु चिकित्सा परिषद प्रदेश में अभियान चलाएगी। सोमवार को परिषद के अध्यक्ष डॉ. कैलाश उनियाल ने बताया कि पशु चिकित्सा परिषद के नियमों के अनुसार केवल रजिस्टर्ड पशु चिकित्सक ही राज्य में पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। जो रजिस्टर्ड नहीं है, उन्हें विधिक रूप से पशु चिकित्सा सेवाएं देने का अधिकार नहीं है। अप्रशिक्षित लोगों द्वारा उपचार करने पर कई बार पशुओं के लिए स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर समस्याएं पैदा हो जाती है। पशुपालन को पशुहानि की वजह से काफी नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। पशुपालकों के हित में अप्रशिक्षित और अपंजीकृत लोगों के खिलाफ खिलाफ जल्द अभियान शुरू किया जा रहा है। इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।