पर्यटन विभाग की योजनाओं का लाभ उठाएं प्रवासी

बागेश्वर। कोरोना महामारी के चलते बेरोजगार होकर घर लौटे प्रवासियों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ उठाकर वह स्वरोजगार में स्वयं को स्थापित कर सकते हैं। विभाग की ओर से कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। बस खरीदने के इच्छुक लोगों को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना के तहत 50 प्रतिशत की सब्सिडी या 15 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या ने बताया कि पर्यटन विभाग से प्रवासियों व स्थानीय लोगों के लिए वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना और पं. दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। वर्तमान में विभाग से प्रवासियों के लिए होटल, मोटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, बेकरी, माउंटेन टैरेन बाइक, टैक्सी वाहन, बस और साहसिक पर्यटन के तहत कैंप व कैंप निर्माण के उपकरण के लिए सहायता दी जा रही है। इसके अलावा स्थानी निवासी व प्रवासी अपने क्षेत्र में सैलानियों को सुविधा देने के लिए अपने घर का पर्यटन विभाग में पंजीकरण करा सकते हैं। विभाग की मदद से वह पुराने घर का जीर्णोद्धार या नए घर का निर्माण भी करा सके हैं। जिससे अधिक से अधिक पर्यटक उनके गांव जाकर रात्रि निवास कर सकेंगे और उन्हें रोजगार भी मिल सकेगा। उन्होंने इच्छुक लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पर्यटन कार्यालय में पंजीकरण, नवीनीकरण और आवेदन कराने को कहा।