पर्यटकों ने टिहरी झील में बोटिंग का लुत्फ़ उठाया
नई टिहरी। टिहरी बांध की झील में इन दिनों पर्यटक बोटिंग और साहसिक खेलों का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। रविवार को बड़ी संख्या में पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठाने टिहरी झील पहुंचे। आगामी दिनों में भी मौसम सुहावना रहा तो पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होनी की उम्मीद है। बीते दिनों मौसम विभाग की ओर से बारिश और मौसम खराब की समय-समय पर चेतावनी जारी किये जाने से टिहरी झील में कम संख्या में पर्यटक पहुंच रहे थे, लेकिन बीते एक सप्ताह से चटक धूप खिलने और मैदानी क्षेत्रों में तापमान में हो रही वृद्धि के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रूख कर रहें हैं। गंगा भागीरथी बोट समिति के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि रविवार को टिहरी झील में ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून, उत्तर प्रदेश, हरियाणा सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठाने पहुंचे। पर्यटकों ने सामान्य बोट, स्पीड बोट, बनाना राइडिंग,वाटर स्कूटर, पैरासेलिंग का जमकर लुत्फ उठाया। बताया रविवार को इस सीजन में पहली बार शाम चार बजे शाम तक तक करीब आठ सौ से अधिक पर्यटकों ने झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया। कहा कि आगे भी इसी तरह मौसम सुहावना बना रहा तो बोटिंग के लिये पर्यटक बड़ी संख्या में टिहरी झील का रुख कर सकते हैं। बोट समिति के अध्यक्ष और बोट संचालक नरेंन्द्र रावत, सुरेंद्र मुंडानी, लखवीर चौहान, अनूप पंवार, भामा शाह, सूरी, लोकमान रावत, गबर पंवार ने बताया कि उनकी ओर से कोशिश की जाती है कि पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। पर्यटकों को टिहरी बांध की झील में डूब चुके टिहरी शहर और गांवों की जानकारी भी दी जाए।