पर्यटकों को हुड़दंग मचाना पड़ा भारी

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में नशे में हुड़दंग मचाना पर्यटकों को भारी पड़ा। मिशन मर्यादा के तहत पुलिस ने पर्यटकों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया।
शनिवार को लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत क्षेत्र के विभिन्न घाटों और सार्वजनिक स्थानों पर गश्त की। इसी बीच राधेश्याम घाट पर नशे में धुत कुछ लोग उत्पात मचाते नजर आए। मौके पर पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे चार लोगों को पकड़ लिया। लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने हुड़दंगियों की पहचान नितिन पुत्र होशियार सिंह निवासी राधाविहार मंडोली शाहदरा दिल्ली, विष्णु पुत्र वेदप्रकाश निवासी नंदनगरी, रोहताशनगर शाहदरा दिल्ली, जयकुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी मीतनगर, शाहदरा दिल्ली, गोविन्द पुत्र मुन्नालाल निवासी प्रतापनगर, शाहदरा दिल्ली के रूप में कराई है। बताया कि सभी के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में कांस्टेबल दीपक, सुवर्द्धन, गोताखोर भवानन्द आदि शामिल रहे।


Exit mobile version