पर्यावरणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की पत्नी का निधन

देहरादून(आरएनएस)। पर्यावरण बचाओ आंदोलनों में पर्यावणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा के साथ साया बनकर खड़ी रही उनकी पत्नी विमला बहुगुणा का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। शनिवार को ऋषिकेश स्थित पूर्णानंद घाट पर अंतिम संस्कार होगा। दून के शास्त्रीनगर में विमला बहुगुणा गुरुवार देर रात अंतिम सांस ली। सर्वोदयी विचारों वाली विमला बहुगुणा विनोबा भावे के भूदान आंदोलन में सक्रिय रहीं। स्व. सुंदरलाल बहुगुणा के साथ शादी के बाद भी सामाजिक आंदोलन में सक्रिय रही। बहुगणा के पर्यावरण बचाओ आंदोलनों में वह साया बनकर खड़ी रही। उनको शराब और बांध विरोधी आंदोलनों के लिए जेल भी जाना पड़ा। सर्वोदयी विमला बहुगुणा ने चारधाम सहित उत्तराखंड के कई प्रमुख मंदिरों में दलितों को प्रवेश दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसमें उन्हें पति स्व.सुंदरलाल बहुगुणा का हर कदम पर साथ मिला। 1995 में समाज सेवा के लिए उन्हें जमना लाल बजाज पुरस्कार से सम्मानित किया गया।