परवाणू धरोहर एचपीएमसी फैक्टरी रोड बनी दलदल

आरएनएस
सोलन (परवाणू) : हिमाचल धरोहर एचपीएमसी फैक्टरी को जाने वाली सड़क पिछले कई सालों से विकास का हिस्सा नहीं हो सकी। आलम यह है कि बरसातों और सेब सीजन में यहां पैदल चलना तो दूर छोटे वाहनों का भी चलना मुश्किल हो जाता।

हैरत की बात तो यह है कि यहां केवल हिमाचल की एकमात्र सरकारी जूस फैक्टरी एचपीएमसी ही नहीं कुछ उद्योग व अन्य सरकारी कार्यालय भी मौजूद हैं। जिनमें एलआईसी, स्टेट एक्साइज , सेन्ट्रल एक्साइज मौजूद है और जहाँ शहर के बड़े उद्योगपति समय समय पर काम के लिए आते हैं। बावजूद इसके नगरपरिषद परवानू द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर कभी कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई।

हाल ही में सोशल मीडिया पर रोड़ की स्थिति एक विभाग के कर्मचारी द्वारा डाले जाने पर यह सोशल मीडिया व समाचार पत्रों में उजागर हुआ। जिसे देखते हुए आनन-फानन में नगर परिषद द्वारा वहां मिट्टी गिरवा दी गई परन्तु हाल की बारिश के कारण वह मिट्टी दलदल में तब्दील हो गई है। अब लोगों को छोटे वाहनों में भी उस ओर जाते डर लगने लगा है। दोपहिया वाहन पर जाने वाले लोगों को अपना वाहन मेन रोड पर खड़ा करके बड़ी मुश्किल से दफ्तरों तक पहुंचना पड़ता है। उस रोड पर स्थित कार्यालयों के कर्मचारियों ने बताया कि नप परवाणू को कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई हल होता हर बार नप अस्थायी प्रबन्ध करती है जो बाद में और अधिक समस्या बन जाते हैं।

इस बारे में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि मौखिक समस्याएं मेरे संज्ञान में नहीं आती जिस कारण इस के बारे में पता नहीं लगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर समस्या को देखकर स्तब्ध हूं हम अतिशीघ्र इस पर संज्ञान लेकर इस कार्य को प्राथमिकता से सम्पन्न करेंगे।


Exit mobile version