09/03/2024
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर रकम हड़पी
देहरादून(आरएनएस)। दून निवासी युवती से साइबर ठगों ने पार्ट टाइम जॉब के नाम पर हजारों रुपये की ठगी कर ली। कोतवाली पुलिस के अनुसार, नेहा गुप्ता निवासी कांवली रोड ने तहरीर दी कि दो मार्च को उन्हें एक कंपनी के नाम बने व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। ग्रुप के जरिए कुछ लोगों ने उन्हें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर की। हामी भरने पर उन्हें कुछ टास्क दिए गए और इसकी एवज में उन्हें कुछ रकम दी गई। कुछ दिनों बाद उन्हें क्रिप्टो करेंसी में निवेश के लिए कहा गया। बताया गया कि इससे उन्हें काफी लाभ होगा। युवती ने बताया कि उन्होंने अपनी रकम क्रिप्टो करेंसी में लगा दी। लेकिन कंपनी की ओर से उन्हें रिटर्न कुछ भी नहीं किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।