पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठग ने एक लाख उड़ाए

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर साइबर ठग ने एक व्यक्ति से एक लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ओमपाल यादव पुत्र अभिनन्दन सिंह निवासी धाधा फार्म किच्छा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती नौ मई को उसके मोबाइल पर एक टेलीग्राम मैसेज आया। मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर ओमपाल एक नए टेलीग्राम अकाउंट से जुड़ गया। अकाउंट होल्डर ने स्वंय को होटल एवं रेस्टोरेन्ट का रिव्यू अधिकारी बताया। आरोप है कि उसने ओमपाल को पार्ट टाईम जॉब के नाम पर फाइव स्टार रेटिंग देकर 30 प्रतिशत तक का लाभ दिये जाने का झांसा दिया। झांसे में आकर ओमपाल ने आरोपी के दिए हुए टास्क को पूरा करना शुरू कर दिया। जिससे शुरू में ओमपाल के खाते में लाभ सहित रकम आने लगी। ओमपाल ने झांसे में आकर आरोपी के खाते में एक लाख रुपये जमा कर दिए। कुछ समय बाद ओमपाल को अपने ठगे जाने का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।