पार्किंग शुल्क को लेकर महिलाओं ने किया हंगामा

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल में दुपहिया वाहन के पार्किंग शुल्क को लेकर महिलाओं ने हंगामा किया। पार्किंग शुल्क को अवैध करार देते हुए आक्रोशित महिलाओं की पार्किंग कर्मियों से धक्का-मुक्की तक हो गई। हंगामा बढ़ते देख मौके पर मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर बड़ी मुश्किल महिलाओं को शांत कराया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूटर से एक महिला एक अन्य महिला मरीज को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। अस्पताल परिसर में जैसे ही उन्होंने स्कूटर खड़ा किया, तभी उनके पास आए पार्किंग कर्मी ने निर्धारित पार्किंग शुल्क देने को कहा। पार्किंग शुल्क के लिए टोकना महिलाओं को नागवारा गुजरा और उन्होंने पार्किंग शुल्क को लेकर हंगामा कर दिया। शोर सुनकर एक दो महिलाएं और पहुंची। उन्होंने भी पार्किंग शुल्क का विरोध किया। आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि मरीज को साथ लेकर आने वाले लोगों से पार्किंग शुल्क नहीं लेना चाहिए। आरोप है कि आक्रोशित एक महिला ने पार्किंग कर्मी से धक्का मुक्की करते हुए रसीद बुक छीनने का भी प्रयास किया। हंगामा बढ़ने पर आसपास मौजूद लोगों ने हस्तक्षेप कर गुस्साई महिलाओं को किसी तरह शांत कराया। पार्किंग शुल्क का विरोध करने वाली उषा चौहान, नीलम लखेड़ा ने बताया कि जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की जाएगी। उधर, अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पीके चंदोला ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। यदि पार्किंग शुल्क को लेकर विवाद हुआ है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।