दुर्व्यवहार और अभद्रता पर दारोगा निलंबित

देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी में तैनात दारोगा को एक परिवार से अभद्रता करना भारी पड़ गया। देहरादून एसएसपी/डीआईजी अरूण मोहन जोशी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता परिवार ने दुर्व्यवहार और अभद्रता की घटना का वीडियो देहरादून डीआईजी को भेजा, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते डीआईजी ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक परिवार अपने बच्चों के साथ कहीं जा रहा था, तभी आरोपी दारोगा ने चेकिंग के नाम पर पीडि़त परिवार को रोकर अभद्रता करने का आरोप है। हालांकि, परिवार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया और वीडियो देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भेज दिया। देहरादून डीआईजी ने वीडियो के आधार पर आरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है और दारोगा के खिलाफ सीओ नेहरू कॉलोनी को जांच सौंपी गई है।