पारिवारिक विवाद में देवर ने भाभी को पीटा, केस दर्ज

रुड़की।  पारिवारिक विवाद ने देवर ने परिजनों के साथ मिलकर भाभी को पीट दिया। पुलिस ने छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में देवर और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने बताया कि 19 नवंबर को पति की गैरमौजूदगी में देवर जनार्दन ने कहासुनी कर गाली गलौज की। विरोध पर देवर ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट की। लोहे की रॉड से हमला कर घायल कर दिया। शोर शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर आए। उन्होंने किसी तरह आरोपियों पर काबू पाकर जान बचाई। बढ़ते विरोध को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि जनार्दन, निम्मी, हेमंत और सन्नी निवासी बंघेड़ी महावतपुर के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी और छेड़छाड़ समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।