पारिवारिक कलह के चलते विवाहिता ने फाँसी लगा दी जान

काशीपुर। पारिवारिक कलह के चलते एक विवाहिता ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है महिला घरों में चौका-बर्तन का काम करके परिवार का भरण पोषण करती थी। जबकि पति विकलांग है। ग्राम मल्लू टांडा रामनगर जिला नैनीताल निवासी मंजू देवी (36) का विवाह 19 वर्ष पहले शिवलालपुर, रामनगर और हाल निवासी मोहल्ला पक्का कोट मिथलेश गांधी वाली गली सतपाल चौधरी पुत्र रामप्रसाद के साथ हुआ था। बताया जाता है पति सतपाल चौधरी पहले सब्जी बेचा करता था। वह अब विकलांग है और घर पर ही रहता है। बताते हैं कि सतपाल शराब पीने का आदी है। इससे पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
मंजू की ननद ने बताया कि रविवार की शाम वह जब ड्यूटी से आई तब उसने देखा भाई और भाभी में शराब को लेकर कहासुनी हो रही थी। बताया जाता है इससे आवेश में आई मंजू ने पहले रात में सिलेंडर में आग लगा ली थी। उस वक्त बामुश्किल मंजू को समझाया-बुझाया। परिजनों को देर रात लगभग 12 बजे पता चला कि उसने घर के एक कमरे में पंखे से चुन्नी का फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की भनक लगते ही लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाई ने जताई हत्या की आशंका: सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे विवाहिता के छोटे भाई भगीरथ सिंह ने हत्या की आशंका जताते हुए बहनोई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। बताया कि मंजू के तीन बेटे हैं। घटना के वक्त तीनों बच्चे रामनगर के शिवलालपुर स्थित मंडी के सामने रहने वाली दादी के घर गए हुए थे। तीनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था। साथ ही आरोप लगाया कि सतपाल अक्सर शराब के लिए उससे रुपये मांगता था। रुपये नहीं देने पर मारपीट करता था।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version