पारिवारिक कलह के चलते युवक नैनीझील में कूदा

नैनीताल। पारिवारिक कलह के चलते चार्टन लॉज का एक युवक नशे में तल्लीताल थाना क्षेत्र स्थित पाषाण देवी मंदिर के पास से नैनीझील में कूद गया। उसे कूदता देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे गौताखोरों ने किसी तरह युवक को बचा लिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को तल्लीताल स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप झील किनारे एक युवक काफी देर से बैठा था। देखते ही देखते अचानक उसने झील में छलांग लगा दी। वहां मौजूद लोग उसे बचाने के लिए चिल्लाने लगे। इस बीच किसी ने तल्लीताल पुलिस को इसकी सूचना दे दी। सूचना पर एसओ तल्लीताल विजय मेहता गोताखोर सुरेश थापा और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोर सुरेश ने झील में छलांग लगाकर युवक को बचा लिया। थानाध्यक्ष मेहता ने बताया कि युवक चार्टन लॉज निवासी है। उसकी काउंसिलिंग करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।