परिवहन विभाग ने फर्स्ट रिस्पोंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया
हरिद्वार(आरएनएस)। सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने फर्स्ट रिस्पोंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके तहत विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने लोगों को सड़क हादसे के बाद उपचार के उपायों की जानकारी दी। साथ ही सांप के काटने और पानी में डूबने की घटनाओं के दौरान दी जाने वाली सहायता की जानकारी भी दी।एआरटीओ रश्मि पंत ने बताया कि फर्स्ट रिस्पोंडर ट्रेनिंग कार्यक्रम में रेडक्रास सोसायटी के प्रशिक्षक परमजीत सिंह, सेफ्टी सर्किल इंडिया के प्रशिक्षक बलजिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ने प्रतिभागियों को जानकारी दी। विशेषज्ञों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को विशेषज्ञ चिकित्सक के उपचार करने से पहले इस प्रकार के चिकित्सा उपायों से बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत पंजीकृत 40 आपदा मित्र तथा एनसीसी, एनएसएस के 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आरटीओ शैलेश तिवारी, एआरटीओ रश्मि पंत, पंकज कुमार श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी मनीषा शाह, वरुणा सैनी, रविन्द्र सैनी मौजूद रहे।