परीक्षा केंद्र में जेवर उतरवाने पर हंगामा

कानपुर (आरएनएस)। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) नगर के 13 सेंटरों पर ऑनलाइन चल रही थी। शनिवार सुबह एक सेंटर पर बुंदे उतरवाने को लेकर हंगामा हो गया। महिला अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रवेश पत्र में जिन चीजों को पहन कर जाने पर रोक है उसमें ज्वेलरी के बारे में कुछ नहीं लिखा है। बुंदे उतारने के बाद ही अभ्यर्थी को सेंटर में प्रवेश दिया गया।
सीटेट 16 दिसंबर से शुरू हुई थी। हालांकि सर्वर प्रॉब्लम के चलते एक शिफ्ट और एक दिन की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। यह परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार 23 जुलाई तक चलनी हैं। रोज सेंटरों पर महिला अभ्यर्थियों से नाक की कील, बाली, बुंदे आदि उतरवाने को लेकर हंगामा हो रहा है। केशव पुरम स्थित एक ऑनलाइन सेंटर पर पहली जनवरी को सुबह 09:30 से 12 बजे की परीक्षा देने पहुंचीं अभ्यर्थियों ने काफी देर हंगामा किया लेकिन सेंटर पर तैनात लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं हुए।


शेयर करें