परिजनों से मामूली कहासुनी पर युवती ने लगाई फांसी

देहरादून। घर में स्कूटी की बैटरी खराब होने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद युवती ने फांसी लगा ली। उसका शव घर में फांसी पर लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज ओमवीर चौधरी ने बताया कि रविवार शाम यमुनोत्री एंक्लेव सेवलाकलां में युवती के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि श्रेया मलिक (19) पुत्री अनिल कुमार ने खुद को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली। शव का पंचनामा भरा तो उसकी कलाई में धारदार उपकरण से कट के निशान थे। संभावना है कि पहले उसने हाथ की नस काटने की कोशिश की इसके बाद फांसी लगाई। चौकी इंचार्ज ओमवीर चौधरी के मुताबिक परिजनों से पूछताछ में पता लगा कि परिजनों से मामूली कहासुनी पर उसने फांसी लगाई।

error: Share this page as it is...!!!!