परिजनों की डांट से नाराज युवती ने फांसी लगा जान दी

रुद्रपुर(आरएनएस)। नानकमत्ता में एक युवती ने परिजनों की डांट से नाराज होकर फांसी लगा जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। शुक्रवार सुबह लगभग 10.30 बजे पुलिस को वार्ड नंबर 5 बंगाली कॉलोनी में एक युवती के अपने घर के अंदर फांसी लगाने की जानकारी मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 18 वर्षीय सुमित्रा वेद पुत्री बाबूराम के शव को कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने युवती को फंदे पर लटका देख उसे नीचे उतार दिया था, उसकी मौत हो चुकी थी। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सुमित्रा हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद घर में ही रह रही थी। गुरुवार को परिजनों ने किसी बात को लेकर उसका हल्का डांट दिया था। युवती के माता-पिता और दो भाई मजदूरी करते हैं। बंगाली कॉलोनी में किराये के कमरे में रह रहे हैं। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण साफ होगा। वहीं युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version