
देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड समानता पार्टी ने प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए परीक्षा आयोजन के पैटर्न में बदलाव की मांग उठाई है। समूह ग की परीक्षाओं को प्रदेश स्तर पर कराने की बजाए जिला या उससे निचले स्तर पर कराने का सुझाव दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे ज्ञापन में समानता पार्टी के अध्यक्ष डॉ वीके बहुगुणा ने कहा कि राज्य में लगातार हो रहे भर्ती घोटालों को देखते हुए समूह ग और घ के पदों की भर्तियों का विकेंद्रीकरण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोंगों को समाप्त कर जिला और तहसील स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के विकेंद्रीकरण से नकल माफिया के लिए काम करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समूह ख स्तर की परीक्षाओं का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग से कराया जाए और अन्य परीक्षाओं को अधीनस्थ आयोगों की बजाए जिला स्तर पर कराया जाना चाहिए। बहुगुणा ने कहा कि परीक्षाओं के पेपर लीक से युवाओं का भविष्य चौपट हो रहा है और इसे रोकने के लिए कड़े और कारगर कदम उठाए जाने चाहिए।