पार्सल का स्टेटस जान रही महिला से 1.24 लाख ठगे

देहरादून। बसंत विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से पार्सल का स्टेटस जानने के दौरान 1.24 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक बसंत विहार के फेस-एक निवासी महिला शैली निगम ने तहरीर देकर बताया कि दिल्ली में काम करने वाली अपनी बेटी को उन्होंने डीटीडीसी केपरी सेंटर से पार्सल भेजा। कुरियर का स्टेटस जानने को उन्होंने गूगल से एक नंबर लिया। एक व्यक्ति ने उन्हें एक लिंक भेजा और दस रुपये उस पर मंगवाए। जैसे ही उन्होंने ऐसा किया उनके खाते से 50 हजार रुपये कट गए। बाद में उसने रुपये लौटाने की बात कही और एक मैसेज भेजने को कहा तो उनके पति के खाते से 74990 रुपये कट गए। तब उन्हें उनके साथ धोखाधड़ी का पता चला। बसंत विहार इंस्पेक्टर होशियार सिंह पंखोली के मुताबिक साइबर सेल में शिकायत के बाद तहरीर उन्हें मिली, जिस पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Exit mobile version