बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के तहत 1500 भाग्यशाली उपभोक्ताओं का चयन

देहरादून। राज्य कर विभाग की बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के तहत सोमवार को 1500 भाग्यशाली उपभोक्ताओं का चयन किया गया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लक्की ड्रा के माध्यम से विजेताओं का चयन किया। इनमें 500 लोगों को मोबाइल फोन, 500 को स्मार्ट वॉच और 500 को इयर फोन दिए जाएंगे। अब तक पांच लक्की ड्रा किए जा चुके हैं। मंगलवार को रिंग रोड स्थित राज्य कर मुख्यालय में आयोजित लक्की ड्रा कार्यक्रम में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य का प्रत्येक व्यक्ति हर खरीदारी पर बिल अवश्य ले। ऐसा करके राज्यवासी राज्य की खुशहाली में योगदान करेंगे। पिछले कुछ वर्षों से राज्य कर विभाग का राजस्व लगातार बढ़़ रहा है। पिछले साल मई में प्राप्त राजस्व के मुकाबले इस साल मई में 26 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है। वित्त मंत्री ने कहा कि बिल लाओ-ईनाम पाओ योजना के प्रति आम लोगों में काफी उत्साह है। इसलिए इस योजना को 30 नवंबर तक जारी रखने का निर्णय किया गया। इस मौके पर राज्य कर आयुक्त डॉ.अहमद इकबाल,अपर आयुक्त आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।


Exit mobile version