पारंपरिक शैली में होगा राहु मंदिर का सुदृढ़ीकरण: डीएम

पौड़ी(आरएनएस)। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को पैठाणी स्थित प्राचीन राहु मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर में होने वाले कार्यों की जानकारी लेते हुए अफसरों को मंदिर का संपूर्ण मास्टर प्लान बना कर व्यवस्थित विकास की योजना बनाने के निर्देश दिए। रविवार को मंदिर का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि मंदिर के निकटवर्ती खाली भूभाग का सीमांकन कर उसे मास्टर प्लान में शामिल किया जाए। उन्होंने संस्कृति विभाग को मुख्य मंदिर का रासायनिक उपचार (केमिकल ट्रीटमेंट) कराने और पंचायतन शैली के इस पौराणिक मंदिर का सुदृढ़ीकरण पारंपरिक शैली में ही करने के निर्देश दिए। कहा कि मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, आने-जाने के रास्ते और पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाओं के लिए स्थल का चयन कर जल्द प्रस्ताव तैयार किया जाए। मंदिर समिति से बातचीत करते हुए डीएम ने धर्मशाला को पहाड़ी शैली में पुनर्निर्मित करने व उसमें स्थानीय पत्थरों (पटाल) के प्रयोग करने की बात कही। डीएम ने अफसरों को मंदिर के मुख्य द्वार को लकड़ी और पत्थरों से पहाड़ी शैली में विकसित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, संस्कृति विभाग के जेई अनिल नेगी, नायब तहसीलदार पूरण प्रकाश रावत, मंदिर समिति अध्यक्ष विनोद रावत आदि शामिल थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!