पैराग्लाइडिंग के दौरान हुआ हादसा, पायलट सहित गुजरात की महिला घायल

कुल्लू (आरएनएस)।  नंगाबाग के पास गड़ानी के समीप पैराग्लाइडिंग के दौरान गुजरात की महिला जख्मी हो गई, वहीं पायलट भी घायल हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पायलट के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला रीटा पत्नी घनश्याम निवासी हरिकृष्ण सैक्टर 3 पुनागाम सूरत गुजरात ने अपने बयान में कहा कि वे मनाली आते समय नंगाबाग में रुके, वहां एक काऊंटर पर पैराग्लाइडिंग के लिए बुकिंग करवाई, जिसकी कोई रसीद भी नहीं दी। पैराग्लाइडिंग के दौरान टेकऑफ के समय पायलट की गलती से वे खाई की ओर गिर गए, जिससे महिला को चोटें आईं, वहीं पायलट भी जख्मी हुआ। महिला ने पुलिस को बताया कि पायलट की गलती से यह घटना हुई है, वह पैराग्लाइडर को सही तरीके से टेकऑफ नहीं कर पाया। महिला ने पायलट का नाम शुभम बताया है। उड़ान के दौरान पैराग्लाइडर न खुलने से हादसा हुआ है। एसएसपी गुरदेव शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। हादसे के दौरान महिला को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आई हैं और बायां पैर भी सुन्न हो गया है।


Exit mobile version