पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार ने उत्तराखंड सरकार से मांगी एकेडमी के लिए जमीन

रुद्रपुर। टोक्यो पैरालंपिक में देश के लिये पैराबैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले रुद्रपुर के मनोज सरकार उत्तराखंड का नाम दुनिया में रोशन करने वाले खिलाड़ी तैयार करना चाहते हैं। मनोज रुद्रपुर में अपनी द्रोण बैडमिंटन एकेडमी का विस्तार करना चाहते हैं, जिसके लिये उन्होंने प्रदेश सरकार से पांच एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। मनोज ने राज्य सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भी भेज दिया है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार (आज) को मनोज को सम्मानित करने वाले हैं। बुधवार को आयोजन के लिये मेरठ रवाना होने से पहले मनोज ने बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने उन्हें सम्मान और एक करोड़ की राशि देने की बात कही है। कहा कि यह योगी का खेल और खिलाड़ियों के प्रति लगाव है। मनोज ने बताया कि उनके पदक जीतने के बाद से कई बच्चे, युवा बैडमिंटन खेलने के लिये प्रेरित हुये हैं। कई नये खिलाड़ियों ने उनकी एकेडमी में दाखिला भी लिया है, लेकिन एकेडमी में अधिक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने की जगह नहीं है। मनोज ने बताया कि इसे देखते हुये वे पांच एकड़ जमीन पर एकेडमी का विस्तार करना चाहते हैं, ताकि रुद्रपुर और ऊधमसिंह नगर समेत प्रदेशभर से खिलाड़ी बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले सकें। बताया कि उन्हें अपने प्रस्ताव पर सरकार की मंजूरी का इंतजार है।