पंतनगर एसएचओ के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

रुद्रपुर(आरएनएस)।  नगर कांग्रेस कमेटी ने पंतनगर थाने के पूर्व एसएचओ राजेन्द्र सिंह डांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने डांगी पर मुकदमा दर्ज नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पिछले दिनों विधायक तिलकराज बेहड़ ने पंतनगर थाने के एसएचओ राजेन्द्र सिंह डांगी पर एक पीड़ित युवती से मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाते हुए डीजीपी को ऑडियो क्लीप सौंपी थी। आरोप था कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में पीड़िता दूसरे पक्ष पर केस दर्ज कराना चाहती थी। इसपर डांगी युवती की मजबूरी का फायदा उठाना चाहते थे। बेहड़ के आरोप के बाद डांगी को निलंबित कर दिया गया था। मंगलवार को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अगुवाई में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने विधायक कार्यालय पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान भूपेन्द्र चौधरी ने आरोप लगाया कि इतने गंभीर आरोप के बावजूद पुलिस विभाग ने डांगी को निलंबित कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। चौधरी ने कहा कि सभी लोगों को दलगत राजनीति से उठकर इंसानियत को न्याय दिलाने के लिए डांगी के खिलाफ एफआईआर की मांग करनी चाहिए। इसके लिए तीन जुलाई (आज) सभी लोग विधायक तिलकराज बेहड़ की अगुवाई में एसएसपी ऑफिस रुद्रपुर में धरना देंगे। इससे पहले भी देवभूमि उत्तराखंड में अंकिता भंडारी कांड हो चुका है। इसका आजतक खुलासा नहीं हो पाया है। इसलिए इस शर्मनाक घटना का खुलासा होना जरूरी है। यदि इस बार जनता की आवाज को दबाया गया तो कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी। पूर्व पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली ने कहा कि यह निंदनीय अपराध है। पुलिस विभाग को इसका संज्ञान लेना चाहिए। यदि डांगी पर एफआईआर की कार्रवाई नहीं होती तो सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान सुनीता कश्यप, ओमप्रकाश दुआ और रमेश तिवारी गुड्डू मौजूद रहे।


Exit mobile version