27/08/2020
गुलदार दिखने से दहशत का माहौल
ग्रामीणों ने पटाखे छुड़ाकर क्षेत्र के गांव गीसईदपुर, रुडकी निवासी किसान छतर सिंह की पशुशाला में गुलदार को भगाया साथ ही सूचना वन विभाग को दी। पशुओं के रंभाने पर ग्रामीणों को गुलदार दिखाई दिया। ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पटाखे चलाए तो गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने जानकारी लेते हुए जंगल में पिंजरा लगवा दिया है। गुलदार के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय रेंजर मयंक गर्ग ने बताया कि गुलदार दिखाई दिए जाने की सूचना पर जंगल में पिंजरा लगाया गया है। साथ ही ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर निगरानी भी की जा रही है।