पानी की आपूर्ति सही तरीके से न होने का मुद्दा गरमाया

आरएनएस संवाददाता

सोलन(अर्की) : नगर पंचायत अर्की में पानी की समस्या के चलते नगर पंचायत की मासिक बैठक में पानी की आपूर्ति सही तरीके से न होने का मुद्दा गरमाया रहा।  जिस पर नगर पंचायत  अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अगुवाई में पँचायत पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल जलशक्ति विभाग एक्सीयन कंचन शर्मा से मिला व ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या से अवगत करवाया। नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि गर्मियों के चलते नगर पंचायत में पानी की काफी समय से समस्या आ रही है तथा बैठक में भी इस समस्या पर गहमागहमी रही।  जिसके चलते वह सभी पार्षदों के साथ एक्सीयन जलशक्ति विभाग कंचन शर्मा से मिले व समस्या से अवगत करवाया तथा एक्सीयन जलशक्ति विभाग ने समस्या का तुरन्त निवारण करने का आश्वासन दिया है।
वही, एक्सीयन कंचन शर्मा का कहना है कि अर्की में पानी की कमी नहीं है कुछ डिस्ट्रीब्यूशन की समस्या है, उसे शीघ्र दूर कर समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!