पांडेखोला क्षेत्र में वाहनों की गति पर लगाम लगाने जिलाधिकारी से मिले सभासद और भाजपा जिला महामंत्री
अल्मोड़ा। आज जिलाधिकारी वंदना सिंह से जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल और लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ने मुलाकात की तथा उन्हें पांडेखोला क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर लगाने सम्बंधित एक पत्र भी दिया। जिलाधिकारी से उन्होंने पांडेखोला क्षेत्र में हुई दुर्घटनाओं के बारे में चर्चा की और जिलाधिकारी से वहां पर कोई स्पीड ब्रेकर लगवाने के लिए वार्ता की गई। उन्होंने सड़क में आड़े तिरछे लगने वाले वाहनों को सही से पार्किंग में खड़ा करवाने का उल्लेख भी पत्र में किया। उन्होंने जाखन देवी सड़क के विषय में भी चर्चा की जो कि काफी समय से खराब है। जिसके बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि बरसात के बाद तुरंत उस रोड का कार्य शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी से मिलने वालों में जिला पंचायत के सदस्य भाजपा जिला महामंत्री महेश नयाल, लक्ष्मेश्वर वार्ड सभासद अमित साह(मोनू), भाजपा जिला उपाध्यक्ष महिपाल बिष्ट आदि रहे।