बर्फ से लकदक हुई पांडवखोली की चोटियां, पर्यटकों के खिले चेहरे

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। द्वाराहाट क्षेत्र में रविवार रात आसमान में बादल थे, देर रात क्षेत्र में बारिश भी हुई। सोमवार सुबह हल्की हल्की बारिश भी शुरू हो गई थी। आज अपराह्न 3 बजे तक पांडवखोली से भटकोट की चोटियां चारों ओर बर्फ की सफेद चादर से घिर हगई थी। पांडवखोली, भटकोट की चोटियों में यह मौसम का पहला हिमपात है। बर्फ देखकर स्थानीय लोगों में उत्साह है और क्षेत्र में आए पर्यटक भी बर्फबारी देखने पहुंच रहे हैं। आपको बता दें आज सुबह से ही मौसम खराब था। दिन भर बादल छाए रहे। कहीं बूंदाबांदी तो कहीं अच्छी बारिश हुई। इसके बाद ऊंचाई वाले भटकोट, पांडवखोली में मौसम की पहली बर्फबारी हुई। हालांकि दूनागिरी की पहाड़ियों पर कम हिमपात अभी नहीं हुआ, सुबह मौसम खुला और धूप निकली तो चोटियों की बर्फ पिघल गई। इधर, बर्फबारी से क्षेत्र में लोगों की कंपकंपी छूट रही है। दिन भर धूप और बादलों के बीच आंखमिचौली चलती रही। बाजार में लोग अलाव के सहारे तो घरों में अंगीठियों, हीटर के सहारे ठंड से लोहा ले रहे हैं।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version