अल्मोडा मेडिकल कॉलेज को 100 एमबीबीएस सीटों की मान्यता

देहरादून। मेडिकल में कॅरियर बनाने के इच्छुक प्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के चौथे अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिल गई है। कॉलेज में इसी सत्र 100 सीट पर दाखिले होंगे। जिनमें 85 सीट राज्य कोटा की है।  बता दें कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज को साल 2017 में शुरू करने की योजना थी, पर डेडलाइन पीछे खिसकती चली गई। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय एवं कॉलेज की एक चूक की वजह से मान्यता लटक गई। अधिकारियों ने मान्यता के लिए फीस जमा करा दी। जब आनलाइन आवेदन की बारी आई तो आधा-अधूरा फार्म जमा किया गया। एनएमसी की टीम के निरीक्षण का लंबे समय तक इंतजार किया जाता रहा। निरीक्षण का समय खत्म होने को आया तब अधिकारियों को होश आया। पता चला कि अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के लिए आवेदन ही नहीं हुआ है। एनएमसी में अपील की गई, पर यह अपील खारिज हो गई। एनएमसी ने अगले सत्र आवेदन और जमा शुल्क समायोजित करने की बात कही। सरकार की इसमें खासी किरकिरी हुई। सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा। कई बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, यहां तक प्रधानमंत्री स्तर तक भी इसके लिए शिफारिश लगानी पड़ी। आखिरकार अपील मंजूर हुई और बीते सप्ताह एनएमसी ने कालेज का निरीक्षण किया। अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा। आशुतोष सयाना ने बताया कि मान्यता मिल गई है। उधर, राज्य में नीट-यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति डा। हेमचंद्र पांडेय ने बताया कि एमबीबीएस की सीट बढऩे का लाभ युवाओं को मिलेगा। इनमें 85 सीट की काउंसलिंग विवि करेगा। यह सीट काउंसलिंग के दूसरे चरण में शामिल की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version