पंचायतों में अलाव की व्यवस्था कराई जाए

हरिद्वार। बढ़ती ठंड के चलते ग्रामीण क्षेत्र में अलाव की कोई सुविधा ग्रामीणों को नहीं मिल पा रही है। मामले में कई ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने जल्द पंचायतों में अलाव जलाने के लिये लकड़ियों की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया है।
पथरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत धनपुरा की प्रधान नसरीन, नसिरपुर कला गुलनाज, पंजनहेड़ी प्रदीप चौहान, मिस्सरपुर पूजा चौहान, अलावलपुर खलील अहमद ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है कि ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ रही ठंड व कोहरे की मार से परेशान ग्रामीणों के लिये लकड़ियों की व्यवस्था कराई जाए। कहा कि सभी पंचायतों में चौराहों पर लकड़ी की व्यवस्था की जाए ताकि ग्रामीणों को ठंड से कुछ राहत मिल सके। इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि साजिद अली ने वन क्षेत्र अधिकारी दिनेश नौडियाल से भी वार्ता कर गांव में पेड़ों की जड़ों को डलवाने की गुहार लगाई। बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें जल्द गांव के सभी चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।